रविवार, 2 दिसंबर 2018

यह नही करे

यह नही करे
1 संध्या के समय सोना, पढना और भोजन करना निषिद्ध है ।
2 रात्री को दही खाना स्वास्थ्य के लिए अनुकुल नही रहता है । 
3 संध्या समय किया हुआ भोजन रोग उत्पन्न करता है । सोने से धन हानि होती है ।
4 अमावस्या, सक्रांति, ग्रहण, पूर्णिमा आदि पर्वकाल के दिन पेड़ -पौधे आदि को नही काटना चाहिए काटने से ब्रह्म हत्या का पाप लगता है ।
5 भीगे पैर नही सोना चाहिए, भीगे पैर सोने से धन हानि होती है ।
6 दिन में नही सोना चाहिए, दिन में सोने से रोग उत्पन्न होते है सुश्रुत संहिता अनुसार सभी ऋतुओं में दिन में सोना निषिद्ध है पर ग्रीष्म ऋतु में दिन में सोना निषिद्ध नही है ।
ज्योतिषाचार्य प्रणयन एम. पाठक
10, अथर्व विहार आस्था गार्डन के पास, 
नानाखेडा़, उज्जैन (म.प्र.) 
9202220000

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें