सोमवार, 23 मार्च 2015

मंत्र -तंत्र एवं देव साधना में माला का प्रयोग
प्रत्येक देवी देवताओं के मंत्र की सिद्धि के लिए एक निश्चित माला का विशेष महत्व होता है । अतः साधक को अपनें इष्ट की मंत्र साधना के लिए विशेष माला से मंत्रानुष्ठान करना चाहिए ।
1 शक्ति उपासना में लाल चन्दन और रूद्राक्ष की माला का प्रयोग करे ।
2 बगलामुखी के लिए हल्दी की माला, मातंगी व लक्ष्मी के लिए कमल गट्टे, चन्दन की माला अथवा स्फटिक एवं रत्नों की माला का उपयोग भी कर सकतेहै ।
3 दुर्गा हेतु रूद्राक्ष लालचन्दन एवं मूँगें की माला से मंत्रानुष्ठान करे ।
4 शांतिकर्म के लिए चन्दन एवं स्फटिक की माला का प्रयोग करे
5 वशीकरण व मारणादि में काले वर्ण की माला या कमलगट्टे की माला का प्रयोग करे ।
6 धूमावती साधना में रूद्राक्ष एवं उग्र कर्म मे अस्थि की माला का उपयोग करे ।
7 गणेश के लिए गजदन्त, शिव के लिए रूद्राक्ष, विष्णु के लिए तुलसी की माला का उपयोग करे ।
ज्योतिषाचार्य प्रणयन एम. पाठक
9202220000

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें